सभी को ज्ञान देने फिर से जीतू भैया, कोटा फैक्ट्री का सीजन 2 लेकर आ गए हैं. कोटा फैक्ट्री के पहले सीजन को दर्शकों से बहुत प्यार मिला था. दर्शक काफी लंबे समय से इसके दूसरे सीजन का इंतजार कर रहे थे. दर्शकों का यह उत्साह इसके मेकर्स के लिए बड़ी चिंता बन चुका था क्योंकि उनके लिए दूसरे सीजन को पहले सीजन जैसा शानदार बनाने की बहुत बड़ी चुनौती थी. मेकर्स बताते हैं कि कोटा फैक्ट्री की स्क्रिप्ट सिर्फ सीजन 1 तक ही लिखी गई थी. उसका दूसरा सीजन बनाने का कोई इरादा नहीं था लेकिन दर्शकों द्वारा मिले प्यार और लगातार दूसरे सीजन की मांग को देखते हुए इसे बनाने का फैसला लिया गया. कोटा फैक्ट्री का पहला सीजन TVF के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया था. लेकिन पहले सीजन को दर्शकों ने इतना प्यार दिया कि इसके दूसरे सीजन के लिए इसे दुनिया का सबसे चर्चित OTT प्लेटफॉर्म Netflix पर रिलीज किया गया है इस बात से ही इसके पॉपुलरटी का अंदाजा लगाया जा सकता है.
क्या है कोटा फैक्ट्री की कहानी?
कोटा फैक्ट्री सीजन 2 की कहानी वहीं से आगे शुरू होती हैं जहां पहले सीजन में अंत होती है. वैभव, मीना, उदय, वर्तिका, और मीनल आईआईटी की तैयारी में लगे हुए हैं. वहीं जीतू सर, जिन्हे सभी जीतू भैया बुलाते है, उन्होंने प्राडिजी क्लासेस छोड़ दिया है और अपना खुद का एक अकैडमी खोलना चाहते हैं. सभी का केवल एक ही लक्ष्य है की हर हालत में आईआईटी निकालना है. इसी क्रम में कई तरह के उतार-चढ़ाव भी आते हैं, कोई मेंटल प्रेशर से गुजर रहा है तो कोई डरा हुआ है कि उसका चयन आईआईटी में होगा या नहीं. इन्ही सब के साथ सीजन 2 गुजरता है.
कैसा है सीजन 2?
बहुत कम ही सीरीज ऐसे होते हैं जिसका दूसरा पार्ट दर्शकों का पसंद आता है, कोटा फैक्ट्री उन्हीं कुछ सीरीज में शुमार हो सकता है. लेकिन अगर पहले सीजन से तुलना की जाए तो ये बिल्कुल भी सही नहीं होगा. सीजन 2 सीजन 1 की तुलना में बहुत पीछे है लेकिन अगर आप पहले भाग से तुलना ना करें तो आपको जरूर अच्छी लगेगी.
Recent Comments