रांची(RANCHI): सोनी टेलिविज़न पर प्रसारित होने वाला चर्चित कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ के लिए एक संकट खड़ा हो गया है. मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले की अदालत में शो के विरुद्ध एक एफआईआर दर्ज किया गया है. दरअसल इस शो के एक एपिसोड में अभिनेताओं द्वारा कोर्ट रूम सीन करते हुए स्टेज पर शराब पीते हुए दिखाया गया था. जिसके विरुद्ध इस शो पर केस दर्ज किया गया है. शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि अभिनेताओं ने अदालत का अपमान किया है.
शो में करते हैं महिलाओं पर भद्दे कमेन्ट
शिवपुरी के वकील ने सीजेएम कोर्ट में प्राथमिकी दर्ज कराई है. जहां इस मामले की सुनवाई 1 अक्टूबर को होगी. वकील ने कहा कि, ''सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाला द कपिल शर्मा शो बेहद खराब होता जा रहा है. वे महिलाओं पर भद्दे कमेंट भी करते हैं. एक एपिसोड में, मंच पर एक अदालत स्थापित की गई थी और अभिनेताओं को सार्वजनिक रूप से शराब पीते दिखाया गया था. यह कोर्ट की अवमानना है. इसलिए मैंने कोर्ट में दोषियों के खिलाफ धारा 356/3 के तहत प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की है. इस तरह की कोई भी चीज दिखाने पर रोक लगनी चाहिए."
Recent Comments