रांची(Ranchi): कोरोना के कारण लंबे समय से रिलीज के लिए फंसी फिल्म ‘सूर्यवंशी’ आखिर कार सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. अक्षय कुमार की ये फिल्म दिवाली के मौके पर रिलीज होगी. इस बात की जानकारी इस फिल्म के डायरेक्टर रोहित शेट्टी ने दी. रोहित शेट्टी ने बीते दिन महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद रोहित शेट्टी ने उद्धव ठाकरे के साथ अपने ट्विटर पर एक फ़ोटो शेयर किया और लिखा कि “महाराष्ट्र में थिएटर को 22 अक्टूबर से खुल रहा है, इसके लिए मुख्यमंत्री को बहुत-बहुत धन्यवाद. और हम कह सकते है इस दिवाली आ रही है पुलिस.”

22 अक्टूबर को होगी रिलीज

अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ अभिनीत फिल्म सूर्यवंशी को दिवाली के मौके पर 22 अक्टूबर को रिलीज किया जाएगी. दरअसल, कोरोना के कारण पूरे देश भर में थिएटर बंद हो गया था. जैसे-जैसे कोरोना का प्रकोप कम होता गया, देशभर में धीरे-धीरे थिएटर और बाकी चीजें भी खुलने लगी. महाराष्ट्र में थिएटर अभी भी बंद है. रोहित शेट्टी की उद्धव ठाकरे से मुलाकात के बाद महाराष्ट्र सरकार ने थिएटर खोलने का फैसला किया है जिसके बाद सूर्यवंशी फिल्म को रिलीज किया जा रहा है.