रांची(Ranchi): सुपरस्टार प्रभास और सैफ अली ख़ान की आनेवाली फिल्म ‘आदिपुरुष’ की रिलीज डेट फाइनल हो चुकी है. यह फिल्म अगले साल यानि की 11 फरवरी 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. आदिपुरुष फिल्म रामायण पर आधारित एक फिल्म होगी, जिसमे अच्छाई और बुराई के बीच की जंग को दिखाया जाएगा. इसमें प्रभास भगवान राम का किरदार निभाते नजर आएंगे तो वहीं कृति सैनॉन माता सीता के रोल में नजर आएंगी. सैफ अली ख़ान इस फिल्म में रावण का किरदार निभाएंगे. इस फिल्म के रिलीज डेट की घोषणा के बाद ये साफ हो गया कि 11 फरवरी को दो फिल्मों की टक्कर होने वाली है. आदिपुरुष के साथ ही अक्षय कुमार की फिल्म ‘रक्षाबंधन’ भी रिलीज होने जा रही है, इसकी रिलीज डेट की घोषणा रक्षाबंधन फिल्म के निर्माता पहले ही कर चुके हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि दर्शक किस फिल्म को देखना ज्यादा पसंद करेंगे.

दोनों फिल्मों को हो सकता है नुकसान

दोनों फिल्मों के बिज़नेस की बात करें तो एक साथ रिलीज के कारण दोनों ही फिल्मों को खासा नुकसान हो सकता है. अक्षय कुमार ने अपनी फिल्म रक्षाबंधन की पहले से ही अपनी रिलीज डेट फाइनल कर दी थी. जिसके बाद आदिपुरुष की रिलीज डेट की घोषणा की गई. बीते कई सालों से अक्षय कुमार की लगभग सारी फिल्में ही हिट होती आयी है. ऐसे में हिन्दी भाषी राज्यों में अक्षय की फिल्म को टक्कर देना प्रभास के लिए आसान नहीं होगा, लेकिन फिल्म की बिज़नेस में गिरावट जरूर आएगी. वहीं प्रभास की फिल्म आदिपुरुष की बात करें तो रामायण पर बनने वाली इस फिल्म को देश भर में देखा जाएगा, क्योंकि रामायण और भगवान राम की कहानी हर कोई देखना चाहता है. दक्षिण भारत में प्रभास की फिल्म को टक्कर देना अक्षय कुमार के लिए बिल्कुल आसान नहीं होगा, ऐसे में साउथ में तो आदिपुरुष के बिज़नेस पर कोई खास प्रभाव नहीं होगा, लेकिन उतरी भारत में थोड़ा असर जरूर होगा. अगर हिन्दी भाषी राज्यों की बात करें तो आदिपुरुष मे सैफ अली ख़ान और कृति सैनॉन भी मुख्य किरदार में हैं इसलिए हिन्दी दर्शक भी इस फिल्म को देखने जरूर आएंगे. इस आधार पर देखा जाए तो अक्षय कुमार की फिल्म को ज्यादा नुकसान होता नजर आ रहा है, हालांकि, दोनों ही फिल्मों को बराबर स्क्रीन मिलने की संभावना है. इसलिए कहा जा सकता है कि किसी भी फिल्म का बिज़नेस कम या ज्यादा हो, मज़ा तो दर्शकों को ही आएगा.