रांची(Ranchi): 2007 में आई अक्षय कुमार की सुपरहिट फिल्म भूल भुलैया की सीक्वल बनने जा रही है. इस फिल्म में कार्तिक आर्यन लीड रोल में नजर आएंगे. इस फिल्म में कार्तिक आर्यन के अलावा कियारा आडवाणी और तब्बू भी मुख्य किरदार में नजर आने वाली है. बीते दिन इस फिल्म का मोशन पोस्टर रिलीज किया गया. इस मोशन पोस्टर में कार्तिक पूरे काले कपड़ों में नजर आ रहे हैं. साथ ही इसका बैकग्राउंड स्कोर काफी शानदार है. इससे पहले वाले पोस्टर में कार्तिक आर्यन पीले कपड़ों में नजर आए थे. यह फिल्म अगले साल 25 मार्च को रिलीज होगी.
मार्च 2022 में ही रिलीज होगी शमशेरा और बच्चन पांडे
भूल भुलैया 2 के रिलीज की बात करें तो इसके आसपास ही रणबीर कपूर की फिल्म शमशेरा और अक्षय कुमार की फिल्म बच्चन पांडे भी रिलीज हो रही है. हालांकि, सभी फिल्मों की रिलीज में काफी दिनों का अंतर होगा. अक्षय कुमार की फिल्म बच्चन पांडे 4 मार्च को रिलीज होगी, लेकिन उसी दिन रणबीर कपूर और अमिताभ बच्चन की फिल्म ब्रह्मास्त्र भी रिलीज होगी. उम्मीद की जा रही है कि दोनों फिल्में इस क्लैश से बचना चाहेंगे और अपनी रिलीज डेट को आगे-पीछे कर सकते हैं. वहीं 18 मार्च को रणबीर कपूर की एक और फिल्म शमशेरा रिलीज होगी जिसमें रणबीर के साथ संजय दत्त भी नजर आएंगे. इस तरह से कहा जा सकता है कि मार्च में जबरदस्त एनर्टैन्मन्ट मिलेगा.
Recent Comments
Jatin
2 years agoMena.bholl bhaiya film dekhni hai
Jatin
2 years agoMena.bholl bhaiya film dekhni hai
9131266925
2 years ago9131266925
Manash
2 years agoRaipur
Manash
2 years agoRaipur
Sohil
2 years agoSohil
Sohil
2 years agoSohil
Naresh
2 years agoHappy movie