मुंबई (MUMBAI): मुंबई क्रूज ड्रग्स केस में बॉलीवुड सुपर स्टार शाहरुख ख़ान के बेटे का नाम आने के बाद से इस केस पर पूरे दुनिया की नजरें टिक गई हैं. आर्यन ख़ान ने एनसीबी के सामने कबूल किया है कि वो ड्रग्स लेते हैं. इसके बाद एनसीबी ने आर्यन ख़ान को कोर्ट में पेश किया और जांच के लिए रिमांड बढ़ाने की मांग की. दोनों पक्षों की सुनवाई के बाद अदालत ने 7 अक्टूबर तक आर्यन की पुलिस कस्टडी बढ़ा दी है. हालांकि, ड्रग्स बेचने के मामले में आर्यन के वकील ने कोर्ट में कहा कि उसे ड्रग्स बेचने की कोई जरूरत नहीं है. अगर वो चाहे तो पूरा शिप खरीद सकता है.

सैनिटेरी पैड्स में छिपाकर ले जाया गया था ड्रग्स

बता दें कि एनसीबी द्वारा गिरफ्तार 9 लोगों में नूपुर सारिका भी शामिल है. एनसीबी ने जब नूपुर की तलाशी ली तो उन्होंने अपने सैनिटेरी पैड्स में ड्रग्स छिपा रखा था. नूपुर दिल्ली में ही छोटे बच्चों की टीचर के तौर पर काम करती हैं. नूपुर को एक और आरोपी मोहक ने ड्रग्स दी थी. जिसके बाद वो सैनिटेरी पैड्स में छिपाकर रेव पार्टी में पहुंची थी.