रांची(RANCHI) : विक्की कौशल अपनी आने वाली फिल्म सरदार उधम सिंह के प्रमोशन में काफी व्यस्त हैं. इस फिल्म में वह स्वतंत्रता सेनानी सरदार उधम सिंह का किरदार निभा रहे हैं. इसी फिल्म में अमोल परासर उनके साथ शहीद भगत सिंह का किरदार निभाते नजर आएंगे. बीते दिन विक्की कौशल ने फिल्म में शहीद भगत सिंह के किरदार में अमोल परासर का फर्स्ट लुक जारी किया है. इस नए फोटो में विक्की कौशल सरदार उधम सिंह और अमोल परासर शहीद भगत सिंह के लुक में साथ नजर आ रहे हैं.
16 अक्टूबर को होगी फिल्म रिलीज
बता दें कि सरदार उधम अमेजन प्राइम पर 16 अक्टूबर को रिलीज होगी. इस फिल्म में सरदार उधम सिंह की जीवनी देखने मिलेगी. जलियांवाला बाग हत्याकांड के बाद सरदार उधम सिंह ने ही जनरल डायर को गोली मार कर अंग्रेजों से इसका बदला लिया था.
Recent Comments