रांची(RANCHI) :  आईपीएल में बीते दिन खेले गए मुकाबले में चेन्नई को पंजाब की टीम ने 6 विकेट से हरा दिया. हारने के बाद चेन्नई के गेंदबाज दीपक चाहर ने कुछ ऐसा किया कि उन्हें और वहां मौजूद सभी लोगों के लिए वो पल हमेशा के लिए यादगार बन गया. दरअसल, मैच खत्म होने के बाद चाहर अपनी गर्लफ्रेंड के पास जाते हैं और वहां जाकर अपने घुटने पर बैठ कर उन्हें प्रपोज कर देते हैं.  उनकी गर्लफ्रेंड भी उन्हें हां में जवाब देती है और फिर दीपक चाहर अपनी गर्लफ्रेंड जया को अंगूठी पहनाते हैं. यह पूरी घटना वीडियो में कैद होती है जिसे बाद में चाहर खुद  भी अपने सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं. दीपक चाहर के इस अंदाज का दर्शकों ने भी भरपूर आनंद उठाया.

कौन हैं जया भारद्वाज?

दीपक चाहर की गर्लफ्रेंड जया भारद्वाज कौन है, इस जवाब का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. आपको बता दें कि जया भारद्वाज दिल्ली की एक कॉरपोरेट फर्म में काम करती हैं. ऐक्टर सिद्धार्थ भारद्वाज की बहन हैं जो बिग बॉस और एमटीवी के शो स्प्लीट्सविला में भी नजर आ चुके हैं.

जोरदार स्वागत     

मैच के बाद जैसे ही पूरी चेन्नई की टीम होटल पहुंची, वहां पर दीपक चाहर और उनकी गर्लफ्रेंड जया का जोरदार स्वागत किया गया. उन दोनों ने वहां केक भी काटा. उन दोनों के इस खास दिन को पूरी टीम ने खूब इन्जॉय किया.