मुंबई (MUMBAI) : बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही. कोर्ट ने आर्यन की जमानत याचिका खारिज कर दी है. आर्यन के वकील सतीश मानेशिंदे लगातार जज को दलील देते रहे पर जज ने उनकी एक नहीं सुनी. एनसीबी की ओर दलील दी गई कि आर्यन और उनके दोस्त एक ही गाड़ी में आते-जाते हुए दिखाई पड़े हैं. इसका मतलब साफ है कि ड्रग्स के बारे में सभी को पता था.

आर्थर रोड जेल में पहुंचाए गए आर्यन

बता दें कि आर्यन को पुलिस ने आर्थर रोड जेल में शिफ्ट कर दिया है. जेल में शिफ्ट करने से पहले उन सभी का कोविड-टेस्ट कराया गया. अभी आर्यन और उनके दोस्त आर्थर रोड में 7 दिनों के लिए क्वॉरन्टीन रहेंगे. कोविड के कारण यह जेल का प्रोटोकॉल है जिसके पूरा होने के बाद उन सभी को अन्य कैदियों के साथ रखा जाएगा.

क्रूज ड्रग्स केस में किया गया था गिरफ्तार

आर्यन और उनके दोस्तों को मुंबई से गोवा जा रही एक क्रूज शिप में ड्रग्स केस में एनसीबी ने छापेमारी कर पकड़ा था. इन सभी से लंबी पूछताछ करने के बाद एनसीबी ने सभी को गिरफ्तार कर लिया था.