रांची (RANCHI) : कार्तिक आर्यन भी अब आमिर खान और सलमान खान के नक्शे कदम पर चलने लगे हैं. जैसे आमिर और सलमान ने अपनी फिल्म में किरदार में फिट बैठने के लिए वजन बढ़ाया था, ठीक उसी तरह कार्तिक ने भी अपनी आने वाली फिल्म के लिए वजन बढ़ाया है. कार्तिक के लिए ये बहुत मुश्किल भरा रहा क्योंकि वह शाकाहारी है. दरअसल, एकता कपूर के प्रोडक्शन के बैनर तले बनने वाली फिल्म ‘फ्रेडी’ के लिए कार्तिक आर्यन को 14 किलो वजन बढ़ाना पड़ा. इस फिल्म में उनके किरदार के लिए ये बड़ा चैलेंज था जिसे कार्तिक ने पूरी खूबी से निभाया.

फ्रेडी कब रिलीज होगी?

शशांक घोष के निर्देशन में बनने वाली फिल्म फ्रेडी की रिलीज डेट की अभी घोषणा नहीं हुई है. लेकिन ये पक्का है कि यह फिल्म फरवरी 2022 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इसके साथ ही यह फिल्म अल्ट बालाजी पर भी रिलीज की जाएगी.