रांची(RANCHI): बॉलीवुड के हिट मशीन आयुष्मान खुराना जल्द ही एक्शन फिल्म में काम करने वाले हैं. इस बात की जानकारी उन्होंने खुद दी. इस फिल्म का नाम “एक्शन हीरो” होगा. आयुष्मान ने इस फिल्म का ऐलान करते हुए अपने ट्विटर पर लिखा कि, “दिक्कत बस एक ही है. मुझे बस लड़ने की एक्टिंग आती है, लड़ना नहीं.. एक्शन हीरो को लेकर बहुत उत्साहित हूं.”

बता दें कि इस एक्शन फिल्म में आयुष्मान फिर से आनंद एल राय और भूषण कुमार के साथ काम करने वाले हैं. ये दोनों दिग्गज मिलकर इस फिल्म का निर्माण करेंगे. वहीं इस फिल्म को डायरेक्ट अनिरुद्ध अय्यर करेंगे, आनंद एल राय के साथ आयुष्मान पहले भी काम कर चुके हैं. आयुष्मान की सुपरहिट फिल्म ‘शुभ मंगल सावधान’ और ‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’ आनंद एल राय के प्रोडक्शन ने ही बनाई है.