रांची(RANCHI): सैफ अली ख़ान ने अपनी आने वाली फिल्म ‘आदिपुरुष’ की शूटिंग पूरी कर ली है. इस बात की जानकारी फिल्म के डायरेक्टर ओम राऊत ने ट्वीट कर दी. आदिपुरुष में प्रभास और सैफ अली ख़ान साथ नजर आने वाले हैं. रामायण पर आधारित इस फिल्म में प्रभास भगवान राम का किरदार निभाएंगे तो वहीं सैफ अली ख़ान रावण का किरदार निभा रहे हैं.

ओम राऊत ने ट्वीट के माध्यम से बताया कि सैफ अली ख़ान ने अपने किरदार लंकेश की शूटिंग पूरी कर ली है. उन्होंने एक तस्वीर भी शेयर किया है जिसमें सैफ केक काटते हुए नजर आ रहे हैं.