रांची (RANCHI) : बॉलीवुड के महानायक अभिताभ बच्चन ने पान मसाला ब्रांड के सारे विज्ञापन से हटने का फैसला किया है. उनकी ओर से बताया गया कि उन्हें नहीं पता था कि यह विज्ञापन सरोगेट विज्ञापन की श्रेणी में आता है. बता दें कि जैसे हि अमिताभ बच्चन पान मसाला ब्रांड “कमलापसंद” के विज्ञापन में नजर आए थे ट्विटर पर उन्हें भारी ट्रोल का सामना करना पड़ा था. उसके कुछ दिनों बाद ही ऐसी खबरें आयी कि राष्ट्रीय तंबाकू विरोधी संगठन ने बिग बी से इस विज्ञापन के हटने का अनुरोध किया था. जिसके बाद अमिताभ बच्चन का यह फैसला आया.
अमिताभ बच्चन ने इसके मामले में पान मसाला ब्रांड को पत्र लिखकर कान्ट्रैक्ट रद्द करने के लिए कहा है. इस विज्ञापन के लिए लिए गए पैसे भी अमिताभ बच्चन वापस कर रहे हैं.
Recent Comments