रांची(RANCHI) : सूरज बड़जात्या की आने वाली फिल्म “ऊंचाई” में अमिताभ बच्चन और परिणीति चोपड़ा पहली बार साथ काम करते हुए नजर आएंगे. पिछले दिन अमिताभ बच्चन के जन्मदिन पर परिणिती चोपड़ा ने इस फिल्म की घोषणा की. इस फिल्म में इन दोनों कलाकारों के अलावा अनुपम खेर, नीना गुप्ता और बोमन ईरानी भी नजर आएंगे. परिणीति ने अपने इंस्टाग्राम पर सूरज बड़जात्या के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि, “सूरज बड़जात्या सर के सिनेमा संसार का हिस्सा बनकर बहुत ही गौरवान्वित महसूस कर रही हूं.”
बता दें कि सूरज बड़जात्या साफ-सुथरी पारिवारिक फिल्म बनाने के लिए मशहूर है. इससे पहले उन्होंने मैंने प्यार किया, हम आपके हैं कौन, हम साथ-साथ हैं, विवाह, मैं प्रेम की दीवानी हूं और प्रेम रतन धन पायो जैसी फिल्में बना चुके हैं.
Recent Comments