मुंबई(MUMBAI) : बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज प्रवर्तन निदेशालय के चौथी बार समन भेजने के बाद भी ईडी के दफ्तर नहीं पहुंची. अब ईडी कोर्ट जाने की तैयारी में है. दरअसल, ईडी ने 200 करोड़ रुपए की जबरन वसूली और मनी लॉन्ड्रिंग रैकेट में शामिल कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर और उनकी पत्नी लीना मारिया पॉल के खिलाफ दर्ज मुकदमे के बारे में पूछताछ के सिलसिले में जैकलीन को तलब किया है. यह चौथी बार है जब ईडी ने जैकलीन को समन भेजा था और उन्होंने पिछली बार की तरह इस बार भी इसका जवाब नहीं दिया. खबरों के मुताबिक, ईडी ने कहा है कि सुकेश चंद्रशेखर और उनकी पत्नी लीना मारिया पॉल और जैकलीन फर्नांडीज के बीच संबंधों के बारे में पूछताछ के लिए जैकलीन को तलब किया गया है.

कौन है सुकेश चंद्रशेखर और लीना पॉल?  

सुकेश चंद्रशेखर और लीना पॉल को ईडी ने गिरफ्तार किया था.  अभी वे दिल्ली पुलिस की हिरासत में लिए जाने के बाद से जेल में बंद हैं. इस दंपति पर कुछ हाई-प्रोफाइल व्यक्तियों जैसे फोर्टिस हेल्थकेयर के पूर्व प्रमोटर शिविंदर मोहन सिंह की पत्नी अदिति सिंह सहित कई लोगों को धोखा देने का आरोप लगाया गया है. इसके साथ-साथ इन दोनों के खिलाफ दिल्ली पुलिस करीब 200 करोड़ रुपए की आपराधिक साजिश, धोखाधड़ी और जबरन वसूली के मामले में भी जांच कर रही थी. अगस्त महीने में,  ईडी ने चंद्रशेखर की संपत्तियों पर छापा मारा था और जिसमें चेन्नई में स्थित सी फेसिंग एक बंगला,  82.5 लाख रुपए नकद और एक दर्जन से अधिक लग्जरी कारें जब्त की गई थीं.