रांची(RANCHI) : कार्तिक आर्यन की आनेवाली फिल्म धमाका का ट्रेलर जारी किया जा चुका है. इस फिल्म के ट्रेलर में कार्तिक न्यूज एंकर के रोल में दिखाई दे रहे हैं. ट्रेलर में दिखाया गया है कि मुंबई में एक धमाका होता है और आतंकवादी किसी मंत्री से सॉरी बुलवाना चाहता है. अब इसी से कहानी आगे बढ़ती है. मीडिया का टीआरपी का खेल कैसे चलता है, इसे भी दिखाया जा रहा है.
इस फिल्म में कार्तिक आर्यन के अलावा मृणाल ठाकुर भी नजर आएंगी. इस फिल्म को राम माधवानी डायरेक्ट कर रहे हैं. यह फिल्म 19 नवंबर को नेटफलिक्स पर रिलीज होगी.
Recent Comments