टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : साउथ के मेगास्टार प्रभास की आने वाली फिल्म “राधेश्याम” का नया पोस्टर जारी किया गया है. इस पोस्टर में प्रभास काफी गंभीर और हल्के गुस्से में नजर आ रहे हैं. कुछ महीनों पहले जब इस फिल्म का मोशन पोस्टर रिलीज किया गया था तो प्रभास बेहद ही रोमांटिक अंदाज में नजर आए थे. इससे ये अंदाज लगाया जा सकता है कि इस फिल्म को सभी तरह के मसालों के साथ परोसा जाएगा.
23 अक्टूबर को रिलीज किया जाएगा फिल्म का टीज़र
राधेश्याम फिल्म में अपने किरदार विक्रमादित्य के बारे बताते हुए प्रभास ने घोषणा किया है कि फिल्म के टीज़र में उनके किरदार के बारे में विस्तार से पता चलेगा. उन्होंने बताया कि फिल्म के टीज़र को 23 अक्टूबर को रिलीज किया जाएगा. इस दिन प्रभास का जन्मदिन भी है.
Recent Comments