टीएनपी डेस्क (TNP DESK): ड्रग्स केस में जेल में बंद शाहरुख ख़ान के बेटे आर्यन को कोर्ट से बड़ा झटका लगा है. कोर्ट ने आर्यन समेत तीनों आरोपियों की जमानत याचिका खारिज कर दी है. आर्यन को अभी कुछ दिन और जेल में बंद रहना होगा. आर्यन को अभी आर्थर रोड जेल में रखा गया है.  कोर्ट का फैसला आने के बाद आर्यन के वकील ने कहा कि अब वो हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे.

बता दें कि मुंबई से गोवा जा रही एक क्रूज में एनसीबी ने रेड मारकर ड्रग्स के आरोप में आर्यन ख़ान के साथ तीन अन्य लोगों को गिरफ्तार किया था. इसके बाद से आर्यन की जमानत याचिका पर लगातार सुनवाई हो रही है लेकिन कोर्ट बार-बार याचिका को रद्द करते जा रहा है.