टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : बॉलीवुड स्टार आयुष्मान खुराना की आने वाली फिल्म “अनेक” के रिलीज डेट की घोषणा कर दी गई. यह फिल्म 31 मार्च 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी. इस फिल्म की रिलीज डेट को जारी करते हुए आयुष्मान बेहद ही उत्साहित दिखे. इस फिल्म को टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार प्रोड्यूस कर रहे हैं. वहीं बॉलीवुड के जानेमाने डायरेक्टर अनुभव सिन्हा इस फिल्म को डायरेक्ट करेंगे. बता दें कि आयुष्मान और अनुभव सिन्हा इससे पहले फिल्म आर्टिकल 15 में साथ नजर आए थे जिसे दर्शकों द्वारा बेहद पसंद किया गया था.
असम और शिलांग में हुई है फिल्म की शूटिंग
फिल्म “अनेक” की शूटिंग असम और शिलांग में हुई है और यह फिल्म के सोसिओ-पोलिटिकल थ्रिलर फिल्म होगी. आयुष्मान ने इस फिल्म के पोस्टर को शेयर करते हुए लिखा कि, ”फिर से अनुभव सिन्हा के साथ काम करते हुए बेहद उत्साहित हूं. उन्होंने मुझे फिर से मेरे कम्फर्ट ज़ोन से निकाल कर एक दूसरे तरह की सिनेमा में काम करने का मौका दिया है.” यह अनुभव सिंह की अबतक की सबसे महंगी फिल्म है.
Recent Comments