टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : हर साल की तरह इस साल भी ऑस्कर की तैयारियां शुरू की जा चुकी है. इस बार भारत की तरफ से ऑस्कर में भेजे जाने वाली फिल्मों के लिए 14 फिल्मों को शॉर्टलिस्ट किया गया है, जिसमें से किसी एक ही फिल्म को ऑस्कर में भेजा जाएगा. इस बार बॉलीवुड से दो फिल्मों को शॉर्टलिस्ट किया गया है. इसमें विद्या बालन की फिल्म ‘शेरनी’ और विक्की कौशल की हालिया रिलीज फिल्म ‘सरदार उधम’ शामिल है.

फिल्म शेरनी में फॉरेस्ट ऑफिसर के किरदार में दिखी थी विद्या बालन

फिल्म शेरनी में विद्या एक फॉरेस्ट ऑफिसर के किरदार में दिखी है, जो इंसानों और जानवरों के बीच टकराव को बहुत करीब से दिखाता है. इस फिल्म में बाघों और इंसानों के एक-दूसरे के क्षेत्र में प्रवेश से क्या-क्या कठिनाई होती है, उसे दिखाया गया है. साथ ही फॉरेस्ट ऑफिसर के उदासीन रवैया को भी बहुत अच्छे से दर्शकों के सामने पेश किया गया है.

सरदार उधम सिंह की कहानी है ‘सरदार उधम’

वहीं विक्की कौशल की फिल्म सरदार उधम की बात करें तो इस फिल्म में स्वतंत्रता सेनानी सरदार उधम सिंह के जीवन को दिखाया गया है. सरदार उधम सिंह वो व्यक्ति हैं जिन्होंने जालियांवला बाग हत्याकांड का बदला लिया था. ये दोनों ही फिल्में अमेजन प्राइम वीडियो पर दिखायी जा रही हैं.