टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : फिल्म डायरेक्टर प्रकाश झा के चेहरे पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने स्याही फेंकी है. प्रकाश झा इन दिनों अपनी आने वाली वेब सीरीज ‘आश्रम 2' की शूटिंग में व्यस्त हैं. भोपाल में चल रही इस वेबसीरीज की शूटिंग के दौरान बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने फिल्म के सेट पर पहुंचकर जमकर नारेबाजी की. खबर की माने तो उनके द्वारा फिल्म क्रू की गाड़ियों पर पथराव भी किया गया जिसकी वजह से दो बसों का विंडस्क्रीन पूरी तरह से टूट गया. इसी दौरान उग्र बजरंगदल के कार्यकर्ताओं ने प्रकाश झा के चेहरे पर स्याही फेंक दी. बता दें कि प्रकाश झा आश्रम वेबसीरीज के निर्देशक के साथ-साथ निर्माता भी हैं. इसमें लीड रोल में बॉबी देओल काम कर रहे हैं.

हिंदुओं को गलत तरीके से दिखाने का है आरोप

बजरंग दल के कार्यकर्ता का आरोप है कि आश्रम वेब सीरीज में जानबूझ कर हिंदुओं को गलत तरीके से दिखाया जा रहा है. आश्रम में बॉबी देओल एक हिन्दू बाबा के किरदार में दिखते हैं जो अपने आश्रम में लड़कियों का यौन शोषण करता है. काफी देर तक चले हंगामे के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर स्थिति को नियंत्रण में कर लिया है.