टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार 2021 वितरण समारोह का आयोजन दिल्ली में किया गया. इस बार कंगना रनौत को उनकी फिल्म ‘मणिकर्णिका: क्वीन ऑफ झांसी’ और ‘पंगा’ के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का राष्ट्रीय पुरस्कार दिया गया. इस पुरस्कार के साथ ही कंगना के खाते में अब चार राष्ट्रीय पुरस्कार हो गए हैं. इससे पहले कंगना को उनकी फिल्म फैशन, क्वीन और तनु वेड्स मनु रिटर्न्स के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार मिल चुका है. इस आयोजन में सभी को उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू के हाथों राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
कंगना रनौत के अलावा फिल्म अभिनेता मनोज बाजपेयी और धनुष को बेस्ट एक्टर के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान किया गया. मनोज बाजपेयी को उनकी फिल्म ‘भोसले’ और धनुष को फिल्म ‘असुरन’ में उनके शानदार अभिनय के लिए इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
रजनीकान्त को मिला दादा साहब फाल्के अवॉर्ड
भारतीय सिनेमा के सबसे बड़े सुपरस्टार रजनीकान्त को भारतीय फिल्म जगत का सबसे बड़ा पुरस्कार दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. रजनीकान्त को यह पुरस्कार भारतीय फ़िलों में उनके योगदान के लिए दिया गया.
Recent Comments