टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : ड्रग्स केस में फंसे आर्यन ख़ान को अब देश के पूर्व अटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी का साथ मिला है. सेशन कोर्ट में आर्यन की जमानत याचिका खारिज होने के बाद शाहरुख ख़ान ने अब ये केस मुकुल रोहतगी को सौंपा है. वे हाई कोर्ट में आर्यन की तरफ से पैरवी करेंगे. हालांकि, इस दौरान सेशन कोर्ट में आर्यन का केस लड़ रहे सतीश मानसिंदे और अमित देसाई भी उनका साथ देंगे. बता दें कि ड्रग्स केस में आर्यन की गिरफ़्तारी के बाद मुकुल रोहतगी ने एनसीबी को फटकार लगाई थी और कहा था कि एनसीबी शुतुरमुर्ग की तरह हो गई है. आर्यन ख़ान को जेल में डालने का कोई केस ही नहीं बनता है.

कौन है मुकुल रोहतगी?

मुकुल रोहतगी भारत के पूर्व अटॉर्नी जनरल रह चुके हैं. उन्हें देश के पूर्व राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने अटॉर्नी जनरल नियुक्‍त किया था. जिसके बाद  वे लगभग तीन सालों तक अटॉर्नी जनरल के रूप में कार्यरत रहें. उन्हें सुप्रीम कोर्ट का एक दिग्गज वकील माना जाता है.

2002 गुजरात दंगों में किया था राज्य सरकार का बचाव

साल 2002 में हुए गुजरात दंगों में मुकुल रोहतगी ने मोदी सरकार का देश के शीर्ष अदालत में बचाव किया था. इस केस के अलावा भी वे कई हाई प्रोफाइल केस लड़ चुके हैं. जिसमें  बेस्‍ट बेकरी और जाहिरा शेख ममाले जैसा बड़ा केस भी शामिल है.