टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ और अभिनेता विक्की कौशल के बीच रिलेशनशिप की चर्चा काफी दिनों से है. अब ख़बर है कि दोनों ही स्टार जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. बता दें कि कुछ दिनों पहले ही ऐसी खबरें आई थी कि दोनों ने सगाई कर ली है. हालांकि, इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई थी. मगर, अब माना जा रहा है कि दोनों ने शादी का मन बना लिया है और दोनों ही इसी साल नवंबर या दिसंबर महीने में शादी कर सकते हैं. उन दोनों ने मशहूर ड्रेस डिजाइनर सब्यसाची को अपने वेडिंग ड्रेस बनाने का ऑर्डर भी दे दिया है.  

पिछले दिनों दोनों ही स्टार विक्की कौशल की फिल्म सरदार उधम की स्क्रीनिंग में साथ दिखे थे. कैटरीना कैफ इन दिनों अपनी आनेवाली फिल्म सूर्यवंशी की प्रोमोशन में व्यस्त हैं.  इस फिल्म में वो अक्षय कुमार के साथ नजर आने वाली हैं.