टीएनपी डेस्क (TNP DESK) :  इंडियन आर्मी के पहले फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ के जीवन पर बनने वाली फिल्म सैम बहादुर की शूटिंग अगले साल यानि कि 2022 तक के लिए टाल दी गई है. इस फिल्म में विक्की कौशल आर्मी चीफ सैम मानेकशॉ का किरदार निभाते नजर आने वाले हैं. 1971 के भारत पाक युद्ध में सैम मानेकशॉ भारतीय सेना के चीफ थे. इस युद्ध के बाद एक नए देश बांग्लादेश का निर्माण हुआ था. इस युद्ध में पाकिस्तान के 93,000 सैनिकों ने भारतीय सेना के सामने सरेंडर किया था. सैम मानेकशॉ के इस उपलब्धि के लिए उन्हें भारतीय सेना के पहले फाइव स्टार रैंक, फील्ड मार्शल से नवाजा गया था. 

विक्की कौशल की फिल्म सैम बहादुर को मेघना गुलजार डायरेक्ट करेंगी. इससे पहले ये दोनों फिल्म राजी में साथ काम कर चुके हैं. विक्की की हालिया रिलीज फिल्म सरदार उधम को दर्शक बेहद पसंद कर रहे हैं और इस फिल्म में उनके काम को बेहद सराहा जा रहा है.