टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : साउथ सुपरस्टार पुनीत राजकुमार के निधन से पूरे फिल्म जगत में शोक का माहौल छा गया है. उन्हें हार्ट अटैक के बाद ICU में भर्ती किया गया था. जहां डॉक्टरों ने उनके निधन की पुष्टि की. वे सिर्फ 46 साल के थे. उनके नाम साउथ की कई हिट फिल्में दर्ज हैं. शुरुआती रिपोर्ट्स मे माना जा रहा था कि जिम में वर्कआउट के दौरान उन्हे हार्ट अटैक आया था. पुनीत राजकुमार ने अपने करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट किया था. हाल ही में उनकी आखिरी फिल्म सुवारत्थना रिलीज हुई थी जिसे दर्शकों ने बेहद पसंद किया था.

कड़ी सुरक्षा के इंतजाम

पुनीत राजकुमार के निधन का प्रभाव कितना बड़ा हो सकता है इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि कर्नाटक सीएम ने अपने दिन के सारे दौरे और कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं. पुलिस को आदेश दिया गया है कि राज्य में सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम किया जाए. वहीं पुनीत के निधन की खबर फैलते ही अस्पताल के बाहर फैंस का हुजूम उमड़ने लगा है.