टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : ड्रग्स केस में 27 दिनों से जेल में बंद आर्यन ख़ान रिहा हो चुके हैं. बॉम्बे हाई कोर्ट द्वारा जमानत के आदेश के बाद आर्यन को जेल से रिहा किया गया. आर्यन को जेल से लेने शाहरुख ख़ान पहुंचे थे. आर्यन की रिहाई के बाद से ही शाहरुख ख़ान के घर मन्नत के बाहर फैंस की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है. चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात है. मन्नत के बाहर फैंस शाहरुख और आर्यन के पोस्टर लगा कर बधाई दे रहे हैं. मन्नत को सजाया जा रहा है. आर्यन की रिहाई के बाद से ही शाहरुख को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी, करण जौहर आदि ने भी शाहरुख को बधाई दी है.
बता दें कि मुंबई से गोवा जा रही क्रूज पर एनसीबी ने रेड डालकर आर्यन को गिरफ्तार किया था. हालांकि, आर्यन के पास से किसी भी तरह का कोई ड्रग्स बरामद नहीं किया गया था. मुंबई के सेशन कोर्ट से आर्यन की जमानत लगातार खारिज होती रही. इसके बाद शाहरुख ख़ान के वकीलों ने हाई कोर्ट का रुख किया जहां उन्हें जमानत दे दी गई.
Recent Comments