टीएनपी डेस्क(TNP DESK): बॉलीवुड के जानेमाने अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी को फिल्म इंडस्ट्री के सबसे बेहतरीन अभिनेता के रूप में जाना जाता है. उन्हे गैंग्स ऑफ वासेपुर फिल्म से फिल्मों में पहचान मिली. उसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में काम किया. उन्होंने नेटफ्लिक्स की फेमस वेब सीरीज 'सेक्रेड गेम्स' से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर डेब्यू किया था. उसके बाद उन्होंने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर बहुत सारे शोज किए. लेकिन उन्होंने अब फैंस को चौकातें हुए ओटीटी प्लेटफॉर्म को हमेशा के लिए अलविदा कर दिया है.

नवाजुद्दीन सिद्दीकी ओटीटी प्लेटफॉर्म और उनके कंटेंट को लेकरबिल्कुल भी खुश नहीं है. इसे लेकर एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा कि वह अब ओटीटी पर काम नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि ओटीटी प्लेटफॉर्म्स बड़े प्रोडक्शन हाउस के लिए धंधा बन गए हैं. ओटीटी प्लेटफॉर्म पर शोज सिर्फ पैसा कमाने  के लिए बनाया जा रहा है. बहुत सारे अनावश्यक शो के लिए ओटीटी डंपिंग ग्राउंड बन गया है. लोगों को समझना होगा कि कंटेन्ट आज भी किंग है.