टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : भारतीय सिनेमा की अब तक की सबसे बड़ी फिल्म की बात करें तो हमारे दिमाग में बाहुबली का नाम आता है. बाहुबली को एस.एस राजामौली ने डायरेक्ट किया था. अब राजमौली खुद ही बाहुबली से भी बड़ी और शानदार फिल्म लाने वाले हैं. इस फिल्म का नाम है - आर.आर.आर. फिल्म आर आर आर के टीज़र को सोमवार को रिलीज किया गया, जिसके बाद से ही दर्शकों में फिल्म को लेकर उत्साह बढ़ने लगा है. इस टीज़र में राम चरण और जूनियर एनटीआर के साथ आलिया भट्ट नजर आ रही है. यह टीज़र एक्शन सीन से भरा पड़ा है. वहीं इसका बैकग्राउंड स्कोर भी दर्शकों के रोंगटे खड़े कर रहा है. राम चरण और जूनियर एनटीआर का लुक बहुत ही इन्टेन्स है. फिल्म के टीज़र में भारतीय सिनेमा की ग्लोरी यानि की सम्मान लौटाने की बात कही गई है. अगर ऐसा है तो यह फिल्म वास्तव में बाहुबली के रिकार्ड को तोड़ सकती है.