टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : बिहार-झारखंड का सबसे बड़ा पर्व छठ आने वाला है. इसी को लेकर तमाम भोजपुरी गायक अपने नए-नए छठ गीत लेकर आ रहे हैं. छठ गीत गाने में बॉलीवुड गायक भी अब पीछे नहीं हैं. भारतीय संगीत की दुनिया के बड़े गायक सोनू निगम भी अब छठ गीत लेकर आ गए हैं. कमाल की बात ये है कि सोनू भोजपुरी भाषा में ये गीत गा रहे हैं. इस गीत का बोल है, "चलS भौजी हाली हाली". यह गाना यूट्यूब पर रिलीज किया जा चुका है. इस गाने में सोनू निगम के साथ भोजपुरी के मशहूर गायक पवन सिंह ने भी गीत गाया है. इन दोनों के अलावा भोजपुरी गायिका खुशबू जैन भी इस गाने में अपनी मधुर आवाज बिखेर रही हैं. पवन सिंह लगातार भोजपुरी गाने को नए आयाम पर पहुंचा रहे हैं. अभी हाल ही में उन्होंने टी-सीरीज के साथ एक गाना किया था. सोनू निगम, पवन सिंह और खुशबू जैन द्वारा गाए इस गाने को दर्शक बहुत प्यार दे रहे हैं.
पवन सिंह के साथ सोनू निगम ने गाया छठ गीत ....'चलS भौजी हाली हाली...

Recent Comments