टीएनपी डेस्क (TNP DSEK) : रंगीला, इश्क, हम साथ-साथ हैं, 3 इडियट्स, लगे रहो मुन्ना भाई और दबंग 2 जैसी कई ब्लॉकबस्टर हिट फिल्मों में नजर आ चुके एक्टर अच्युत पोतदार का 18 अगस्त को निधन हो गया है. बताते चले की उनका निधन 91 साल की उम्र में हुआ है, हालांकि उनके निधन की वजह सामने नहीं आई है. वहीं कुछ मीडिया रेपोर्ट्स की माने तो उम्र संबंधित दिक्कतों के चलते कुछ समय पहले ही मुंबई के ठाणे स्थित हॉस्पिटल में एडमिट किया गया था. इधर उनका अंतिम संस्कार आज होगा.
44 साल तक की ऐक्टिंग :
अच्युत पोतदार का कटिंग करिअर करीबन 44 साल का रहा है, जहां उन्होंने लगभग 125 फिल्मों में काम किया है. भले ही फिल्मों में उन्हें छोटे किरदार मिले हों, पर उन किरदारों में भी जान डालने और अपने हुनर को लोगों तक दिखने का जलवा उन्हें बखूबी आता था. उन्होंने हिन्दी और मराठी फिल्मों, 95 टीवी शोज, 26 प्ले और 45 एड में काम किया है.
अच्युत पोतदार को इन फिल्मों से मिल नाम :
ऐक्टर ने अपने करियर की शुरुआत में अल्बर्ट पिंटो को गुस्सा क्यों आता है, अर्ध सत्य जैसी फिल्मों में काम किया था. इसके बाद वो तेजाब, राजू बन गया जेंटलमैन, चमत्कार, दामिनी, दिलवाले, गुंडाराज, रंगीला, इश्क, वास्तव, हम साथ-साथ हैं, रिश्ते, दिल है तुम्हारा, परिणीता, लगे रहो मुन्ना भाई, भूतनाथ, दबंग 2, आर राजकुमार जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं.
आमिर खान, आर. माधवन और शरमन जोशी स्टारर ब्लॉकबस्टर फिल्म 3 इडियट्स में अच्युत पोतदार ने प्रोफेसर का किरदार निभाया था, और इस फिल्म में उनके किरदार ने उनके फैंस पर गहरी छाप छोड़ी थी. फिल्म में उनका डायलॉग 'कहना क्या चाहते हो' काफी पॉपुलर रहा और इसके मीम आज भी सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं.
निजी जीवन :
22 अगस्त 1934 को मध्यप्रदेश के जबलपुर में जन्मे अच्युत पंडित ने कॉलेज की पढ़ाई पूरी करने के बाद रीवा में प्रोफेसर के रूप में अपना करियर शुरू किया. इसके बाद उन्होंने इंडियन आर्मी जॉइन की और 1967 में कैप्टन के पद से सेवानिवृत्त हुए. आर्मी से रिटायरमेंट के बाद वे 25 वर्षों तक इंडियन ऑयल में एग्जीक्यूटिव पद पर कार्यरत रहे और 1992 में वहां से भी रिटायर हुए. इंडियन ऑयल में नौकरी के दौरान ही उनकी रुचि रंगमंच की ओर बढ़ी और उन्होंने नाटकों में अभिनय करना शुरू किया. फिर हिंदी फिल्मों में भी जगह मिली और विधु विनोद चोपड़ा की लगभग हर फिल्म में अच्युत पंडित का अभिनय खास पहचान बन गया.
Recent Comments