टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : 'सैयारा' से मशहूर हुई अभिनेत्री अनीत पड्डा का नाम अब नैशनल क्रश की सूची में शामिल हो चुका है. जितनी तारीफ फिल्म सैयारा को मिली है उतनी ही तारीफ फिल्म के कलाकारों की भी हो रही है. फिल्म में अनीत पड्डा के साथ अहान पांडे मुख्य भूमिका में नजर आए हैं.
वहीं फिल्म की लीड अभिनेत्री अनीत पड्डा भी अब एक अन्य वेब सीरीज़ में नज़र आने वाली है. 'न्याय' नाम की सीरीज़ में नज़र आएंगी. कुछ मीडिया रिपोर्ट की मानें तो अनीत पड्डा के साथ फ़ातिमा सना शेख रियल स्टोरी पर बेस्ड इस सीरीज' में नजर आएंगी. सीरीज़ एक मुख्य OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज की जाएगी. जानकारी के मुताबिक 'न्याय' एक युवा लड़की की कहानी होगी, जो एक ताकतवर धार्मिक नेता द्वाया यौन शोषण का शिकार होती है और उसके खिलाफ कोर्ट में ये लड़ाई लडेगी.
बताते चलें कि सीरीज़ न्याय' का डायरेक्शन नित्या मेहरा और करण कपाड़िया ने किया है. इधर फिल्म सैयारा बॉक्स ऑफिस पर अपना दबदबा बनाए हुई है. इसकी कमाई लगातार बढ़ रही है और अब यह फिल्म इस साल की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है.
Recent Comments