टीएनपी डेस्क (TNP DESK): हिंदी फिल्मों की मशहूर अदाकारा आशा पारेख को जल्द ही दादा साहेब फाल्के अवार्ड (Dadasaheb Phalke Award 2022) से नवाज़ा जायेगा. इस दिग्गज अभिनेत्री को हिंदी सिनेमा में उनके अतुल्य योगदान के लिए 30 सितम्बर 2022 को दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा. केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने एक मीडिया इंटरव्यू के दौरान इसकी घोषणा की है. इससे पहले उन्हें भारत सरकार की ओर से पद्मश्री से भी सम्मानित किया जा चुका है.
बेबी आशा पारेख नाम से की करियर की शुरुआत
2 अक्टूबर 1942 को पैदा हुईं आशा पारेख ने अपने करियर की शुरुआत बाल कलाकार के रूप में बेबी आशा पारेख नाम से की थी. बतौर बाल कलाकार वो अपनी पहली फिल्म मां (1952) में नज़र आई. जिसके बाद उन्होंने पीछे मुड़ कर नहीं देखा. अपनी अदाकारी और मेहनत से वो सदी की महा नायिका बनीं. फिल्मों से अनगिनत किरदार निभाए और दर्शकों के दिलों पर लंबे समय तक राज किया. 1960-70 के दौर में इन्होंने बतौर कलाकार हर मुकाम हासिल किया. इनकी ज़िन्दगी में ऐसा भी समय आया जब इनसे मिलने के लिए फैंस के बीच होड़ मची रहती थी. एक रियलिटी शो में बतौर गेस्ट पहुंची आशा पारेख ने अपनी लोकप्रियता का उदहारण देते हुए बताया की हद तब पर हो गयी, जब उनके एक फैन ने उनसे मिलने के लिए उनके घर के बहार ही तम्बू गाड़ लिया.
यादगार फिल्में
आशा पारेख के फैंस उनकी फिल्म कटी पतंग, तीसरी मंजिल, आया सावन झूम के, लव इन टोकियो जैसी कई सुपरहिट फिल्मों को आज भी देखना पसंद करते हैं. उन्होंने न केवल एक्टिंग बल्कि उन्होंने फिल्म प्रोडक्शन और डायरेक्शन में भी अपना किस्मत आज़माया.
Recent Comments