TNP DESK- बॉलीवुड एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह फुट फूट कर रोते हुए दिखाई दे रही हैं और मदद की गुहार लगा रही हैं. वीडियो में तनुश्री दावा कर रही हैं कि उन्हें उनके ही घर में पिछले 4-5 सालों से परेशान किया जा रहा है, जो 2018 के मीटू मूवमेंट के बाद से शुरू हुआ है. उन्होंने बताया कि उन्होंने परेशान होकर पुलिस को फोन किया. पुलिस ने FIR दर्ज कराने को कहा है.
क्या है मामला
तनुश्री दत्ता ने बताया कि "मुझे मेरे ही घर में परेशान किया जा रहा है. परेशान होकर मैंने पुलिस को कॉल किया. पुलिस आई.उन्होंने मुझे पुलिस स्टेशन आकर एक उचित शिकायत दर्ज करने के लिए कहा. मैं शायद कल या परसों जाऊँगी. मेरी तबियत ठीक नहीं है. पिछले चार-पांच सालों में मुझे इतना परेशान किया गया है कि मेरी तबियत खराब हो गई है. मैं कुछ काम नहीं कर पा रही हूँ. मेरा घर पूरी तरह से फैला हुआ पड़ा है. मैं किसी को काम पर नहीं रख सकती क्योंकि उन्होंने मेरे घर में प्लांटेड नौकरानियां लगा दी हैं और मुझे नौकरानियों के आने और चोरी करने का बहुत बुरा अनुभव रहा है. मुझे अपना सारा काम खुद करना पड़ता है.मेरे दरवाजे के बाहर आकर लोग मुझे मेरे ही घर में परेशान किया जा रहा है. कृपया कोई मेरी मदद करें. "
Recent Comments