टीएनपी डेस्क(TNP DESK): सुपरस्टार प्रभास और सैफ अली खान अपनी आने वाली फिल्म आदिपुरुष को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. फिल्म का टीजर जब से रिलीज हुआ है, तब से फिल्म विवादों में घिर गया है. टीजर में भगवान राम, माता सीता और भगवान हनुमान को गलत तरीके से दिखाने का आरोप फिल्म निर्माताओं पर लग रहा है. इसे लेकर फिल्म के निर्माताओं सहित प्रभास और सैफ अली खान पर देश के कई शहरों में एफआईआर दर्ज हो गए हैं.
कई मुकदमे हुए दर्ज
जौनपुर में हिमांशु श्रीवास्तव ने फिल्म निर्माताओं पर मुकदमा दायर किया है, जिसे मंजूर कर लिया गया है. अब 27 अक्टूबर को याचिकाकर्ता का स्टेटमेंट रिकॉर्ड किया जाएगा. इसके अलावा आदिपुरूष के निर्माताओं के खिलाफ दिल्ली कोर्ट में भी मुकदमा दायर किया गया है. यह मुकदमा अधिवक्ता राज गौरव ने दायर किया है. उनका आरोप है कि फिल्म में हिंदू देवी देवताओं के बारे में गलत जानकारी दिखाई गई है.
इसके पहले मध्यप्रदेश के मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी फिल्म को लेकर लीगल एक्शन लेने की बात की थी. उन्होंने कहा था कि फिल्म के टीजर में कई ऐसे सीन हैं जो सवाल उठाते हैं, उन्होंने एग्जांपल देते हुए बताया था कि हनुमान जी को लेदर बेल्ट पहना दिखाया जाना बहुत ही गलत है. हालांकि फिल्म के डायरेक्टर ओम राउत ने कहा कि ये कोई लेदर नहीं बल्कि कैनवास था.
रामायण पर आधारित है फिल्म
आदिपुरुष फिल्म रामायण पर आधारित है. इस फिल्म में प्रभास भगवान राम का किरदार निभा रहे हैं तो वहीं सीता का किरदार कृति सनोन निभा रही हैं. रावण का किरदार सैफ अली खान निभा रहे हैं. फिल्म 12 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
Recent Comments