टीएनपी डेस्क(TNP DESK):सिनेमाघरों में इन दिनों अजय देवगन की फिल्म रेड 2 का जलवा देखने को मिल रहा है. जहां अजय देवगन अपनी गंभीर और दमदार एक्टिंग से लोगों को अपनी और आकर्षित कर रहे है. वहीं फिल्म में रितेश देशमुख अपने अलग ही तेवर में दिखाई दे रहे है.जो पूरी तरह से चौंकानेवाला है. रितेश देशमुख खलनायक के रोल में काफी ज्यादा लोगों को पसंद आ रहे हैं.फिल्म का जलवा लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है, यही वजह है कि फिल्म दमदार कमाई कर रही है.
रितेश देशमुख का किरदार है काफी दिलचस्प
1 मई यानि मजदूर दिवस के दिन रिलीज हुई फिल्म रेड 2 ने पुराने कई फिल्म के रिकॉर्ड तोड़ दिए है. 2 दिन में फिल्म में इतनी ज्यादा कमाई कर ली है कि अब फिल्म मेकर्स की बल्ले-बल्ले हो चुकी है. फिल्म में बखूबी सत्ता और कानून के बीच टकराव को दिखाया गया है, जहां अजय देवगन एक सरकारी अधिकारी के रूप में दिख रहे है, तो वहीं रितेश देशमुख एक भ्रष्ट नेता की भूमिका में है.वही फिल्म की कहानी काफी ज्यादा दिलचस्प है, तो वहीं बीच-बीच में आपको कुछ किरदार गुदगुदाते पर मजबूर कर देते है.
यहां होता है सत्ता और कानून का टकराव
अजय देवगन इसमें आईआरएस अधिकारी अमन पटनायक की भूमिका में नजर आ रहे हैं जो भ्रष्ट अधिकारियों के और नेताओं के घरों में रेड मारते है. इसी वजह से उनका ट्रांसफर कुछ ही दिनों में हो जाता है, लेकिन 75वें ट्रांसफर लेकर वो जब भुज पहुंचते है जहां उनका सामना केंद्र मंत्री और जननेता दादा मनोहर भाई यानि रितेश देशमुख से होता है और फिल्म की असली कहानी शुरू होती है.
रितेश देशमुख का चला जादू
वैसे तो अजय देवगन को आप लोगों ने कई बार पुलिस अधिकारी या कई सरकारी अधिकारी के रोल में देखा है जो गंभीर अभिनय करते हैं लेकिन फिल्म में सबसे आश्चर्यजनक है रितेश देशमुख का अभिनय, जो कॉमेडी जॉन को छोड़कर सीधे तौर पर एक नेगेटिव किरदार में नजर आ रहे हैं वहीं इसके साथ ही अमित सियाल का किरदार भी काफी मजेदार है.
दो दिनों में फिल्म ने कमाये इतने रुपये
चलिए जान लेते हैं आखिर दो दिनों में फिल्म ने कितनी कमाई की है, तो आपको बताये कि रेड 2 ने दो दिनों में शानदार कमाई कर डाली है. वही इस वीकेंड है और दमदार कमाई करने की उम्मीद है. पहले दिन फिल्म ने 19.25 करोड़ की कमाई की, तो वहीं दूसरे दिन शुक्रवार को 11.75 करोड़ की कमाई कर यानी केवल 2 दिन में इस फिल्म का कलेक्शन 31 करोड़ के करीब पहुंच चुका है. वहीं फिल्म की वर्ल्ड वाइड कमाई की बात करें तो करीब 48 करोड़ के बजट में बनी फिल्म ने दो 40 करोड़ की कमाई कर डाली है, यदि फिल्म इस वीक भी लोगों को लुभाने में सफल रही तो कई पुराने फिल्मों के रिकॉर्ड टूट जायेंगे.
Recent Comments