TNP DESK: बॉलीवुड के फेमस सुपरस्टार अक्षय कुमार ने अपनी अपकमिन फिल्म 'हाउसफुल 5' के ट्रेलर लॉन्च के एक इवेंट में मीडियाकर्मियों के सवाल पर ऐसा पलटकर मजेदार जवाब दिया कि वहां मौजूद जितने भी लोग थे सभी हँसी से लोटपोट हो गए.
पत्रकार के सलवालो का अक्षय ने दिया मजेदार जवाब
बता दें इवेंट में जब एक पत्रकार ने अक्षय कुमार से हाउसफुल 5 फिल्म के फीस के बारे में पूछा, तो उसी वक्त बॉलीवुड के फेमस सुपरस्टार अक्षय कुमार ने मुस्कुराते हुए मजाकिया अंदाज में जवाब दिया. उन्होंने जवाब देते हुए कहा क्या आप मेरे घर पर छापे मारने वाले हो? उनके जवाब के बाद वहां का माहौल मजाकिया हो गया था.
अक्षय कुमार, देश के टॉप-10 सबसे ज्यादा फीस लेने वाले एक्टर
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अक्षय कुमार इंडिया के टॉप 10 सबसे ज्यादा फीस लेने वाले एक्टर में से एक है, बता दें अक्षय कुमार का नेट वर्ट लगभग 2500 करोड रुपए है. जहां अक्षय कुमार एक फिल्म के लिए 60 करोड़ से 145 करोड रुपए तक की फीस लेते हैं.
हाउसफुल 5 की रिलीज डेट
'हाउसफुल 5' फिल्म 6 जून 2025 को रिलीज़ होने जा रही है और इसे लेकर फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड है. फिल्म के ट्रेलर में कॉमेडी और मिस्ट्री का अनोखा मिक्सचर देखने को मिला है, जिसमें एक क्रूज़ पर घटित रहस्यमय घटनाओं को दिखाया गया है. वहीं अब बस फैंस को 6 जून का इंतजार है.
फिल्म के स्टार कास्ट
फिल्म में अक्षय कुमार के साथ रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, संजय दत्त, नाना पाटेकर, जैकी श्रॉफ, फरदीन खान, शरयास तलपड़े, डिनो मोरिया, जॉनी लीवर, चंकी पांडे, जैकलीन फर्नांडीज़, नरगिस फाखरी, चित्रांगदा सिंह, सोनम बाजवा और साउंडरिया शर्मा जैसे सितारे शामिल है.
फिल्म के निर्माता साजिद नाडियाडवाला ने बताया कि कहानी काफी इंट्रेस्टिंग
फिल्म के निर्माता साजिद नाडियाडवाला ने बताया कि 'हाउसफुल 5' की कहानी इतनी भव्य और मनोरंजक है कि इसके लिए टॉप-नॉच विजुअल इफेक्ट्स की जरूरत है, जिसके चलते फिल्म की रिलीज़ डेट को आगे बढ़ाकर 6 जून 2025 कर दिया गया है.
हाउसफुल 5' के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में अक्षय कुमार की मजाक वाली जवाब और फिल्म की झलक ने फैंस के एक्साइटमेंग को और भी बढ़ा दिया है. अब सभी को 6 जून 2025 का इंतजार है, जब यह मोस्ट अवेटेड फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होगी .
Recent Comments