टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : सीरियल अनुपमा से पॉपुलर हुई रूपाली गांगुली इन दिनों फिर चर्चा का विषय बन चुकी है, पर इस बार वजह उनका सीरियल नहीं बल्कि उनकी पर्सनल लाइफ है. एक्ट्रेस रूपाली गांगुली और उनकी सौतेली बेटी ईशा वर्मा के बीच चल रहा विवाद और बढ़ चुका है. दरअसल पिछले साल नवंबर 2024 में रूपाली ने अपनी सौतेली बेटी ईशा वर्मा के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज करवाया था. यह केस दो हिस्सों में बंटा हुआ है एक सिविल डिफेमेशन सूट, जो हाई कोर्ट में है, और दूसरा क्रिमिनल डिफेमेशन कम्प्लेंट, जो अंधेरी कोर्ट में चल रहा है.
ऐसे में हालही में रूपाली गांगुली अपने वकील सना रईस खान मे यह खुलासा किया है की रूपाली ने किस तरह एक ट्रॉमैटिक एक्सपीरियंस झेला है. किस तरह उन्हें डिफेम किया गया है और उनकी छवि को जानबूझकर नुकसान पहुंचाया गया है. ये सब बातें सना ने कोर्ट में रखा. साथ ही रूपाली गांगुली, जो अपने दमदार एक्टिंग और साफ-सुथरी इमेज के लिए जानी जाती हैं, का कहना है कि इस विवाद ने उन्हें न सिर्फ मानसिक रूप से परेशान किया है बल्कि उनकी पब्लिक इमेज पर भी असर डाला है.
बताते चले की रूपाली गांगुली का केस सना रईस खान लड़ रहीं हैं, जो 'बिग बॉस 17' का हिस्सा रह चुकी हैं. वहीं रूपाली स्टार प्लस के सुपरहिट शो 'अनुपमा' में लीड रोल निभा रही हैं और शो में उनके किरदार को ऑडियंस खूब पसंद करते हैं.
Recent Comments