टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : हालही में सुप्रीम कोर्ट के आवारा कुत्तों को हटाने के आदेश के बाद अनुपमा एक्ट्रेस रुपाली गांगुली चर्चा में आ चुकी हैं. असल में 11 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली-NCR से सभी आवारा कुत्तों को हटाने के ऑर्डर दिए हैं, जिसके बाद से दिल्ली की सड़कों से लेकर सोशल मीडिया तक हर जगह लोग कुत्तों के समर्थन में नज़र आ रहें हैं. कोर्ट के इस आदेश पर कई अभिनेताओं ने आपत्ति जताई है, जिनमें रूपाली गांगुली का नाम भी शामिल है. 

बताते चले की रूपाली गांगुली को अक्सर सोशल मीडिया पर कुत्तों के साथ खेलते और विडिओज़ बनाते हुए देखा गया है. ऐसे में सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद उन्होंने एक पोस्ट में लिखा, 'हमारी संस्कृति में कुत्ते भैरव बाबा की मंदिर की रक्षा करते हैं और हमारे दरवाजे के बाहर इंतजार करते हैं, चोरों को भौंककर भगाते हैं. अगर हम उन्हें अभी हटा देंगे, तो जब असल खतरा होगा जैसे फायर अलार्म को बंद करना तो हम अपनी सुरक्षा को खोने का खतरा उठा रहे हैं. उन्हें दूर-दराज के आश्रयों में भेजना दया नहीं, बल्कि निर्वासन है.' बस इसी पोस्ट को लेकर बवाल मचा है, जहां इस पोस्ट पर कई लोग ने कमेंट कर लिखा, 'जब आप चिकन, मटन, बीफ, मछली वगैरह खाते हैं, तो आप आवारा कुत्तों की वकालत नहीं कर सकते... जब आपके घर में उच्च नस्ल के कुत्ते हों, तो आप आवारा कुत्तों की वकालत नहीं कर सकते... या फिर पैसे जुटाएं और उनके लिए आश्रय गृह बनाएं या 10 आवारा कुत्तों को गोद लें और दूसरों से भी ऐसा करने को कहें... या कम से कम आप अपने परिवार के सदस्यों को रेबीज होने का इंतजार कर सकते हैं... तब आप भौंकेंगे नहीं.

हालांकि इस कमेंट पर रुपाली ने भी जवाब दिया है, फिरभी ट्रोलर्स उन्हें मीट और बीफ जैसी चीजें खाने के लिए ट्रोल कर रहे हैं.