टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : बीते दिनों बागी 4 का गाना ‘गुजारा’ रिलीज हुआ है जिसे मात्र 24 घंटे में ही 10 मिलियन व्यूज़ मिल चुके हैं. बताते चले कि टाइगर श्रॉफ की एक्शन फिल्म ‘बागी 4’ का यह पहला गाना है और इस गाने में भरपूर रोमांस नज़र आ रहा है. इस रोमांटिक ट्रैक में टाइगर श्रॉफ के साथ मिस यूनिवर्स 2021 हरनाज़ कौर संधू नज़र आ रही हैं और दोनों की केमिस्ट्री गाने में बेहद लाजवाब लग रहीं हैं. साथ ही फैंस भी इस गाने पर खूब प्यार लूटा रहें हैं और लोगों इस गाने पर खूब रील भी बना रहें हैं. गाने को अपनी आवाज में सिंगर जोश ब्रार ने गाया है. बता दें कि यह गाना पंजाबी सिंगर सरताज के लोकप्रिय गाने ‘तेरे बिना ना गुजारा’ से प्रेरित होकर बनाया गया है.

इस दिन रिलीज होगी फिल्म : बागी 4 आगामी 5 सितंबर को सिनेमा घरों में रिलीज कई जाएगी. वहीं फिल्म का ट्रैलर भी हाल ही में रिलीज किया गया है, जिसे भी फैंस खूब प्यार दे रहे हैं. ऐसे में अब फैंस को फिल्म से भी काफी उम्मीदें हैं. वहीं ‘बागी 4’ एक एक्शन-पैक्ड फिल्म है, जिसमें टाइगर श्रॉफ, संजय दत्त, हरनाज़ कौर संधू और सोनम बाजवा जाइसे कलाकार नज़र आएंगे.

बागी के बाकी सीक्वल में भी टाइगर श्रॉफ ही मुख्य भूमिका में नज़र आए थे, जहां बागी 1 में उनके साथ श्रद्धा कपूर थी, वहीं बागी 2 में उनके साथ दिशा पटानी ने काम किया था. बागी 3 में एक बार फिर टाइगर और श्रद्धा कई जोड़ी ऑन स्क्रीन देखने को मिली थी.

ऐसे में फिल्म समीक्षकों का मानना है कि ‘बागी 4’ इस साल की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर साबित हो सकती है. फिल्म में जहां हाई-ऑक्टेन एक्शन सीक्वेंस देखने को मिलेंगे, वहीं रोमांस और ड्रामा का भी तड़का रहेगा. फैंस बेसब्री से 5 सितंबर का इंतजार कर रहे हैं.