टीएनपी डेस्क(TNP DESK): एस एस राजामौली ‘बाहुबली’ (Baahubali) और ‘आरआरआर’ (RRR) जैसी सुपरहिट फिल्मों के निर्देशन के बाद किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. अपने निर्देशन के जरिए लोगों के दिलों में राज करने वाले एस एस राजामौली का आज 49वां जन्मदिन है. आपको बता दें कि उनका जन्म 10 अक्टूबर 1973 को हुआ था. इस स्टोरी में हम आपको उनके निर्देशन, पर्शनल लाईफ और उनकी जिंदगी से जुड़े हर उतार-चढ़ाव के बारे में बतायेंगे.

राजामौली के करियर का पहली फिल्म

राजामौली को आज भले ही लोग ‘बाहुबली’, ‘बाहुबली 2’ और ‘आरआरआर’ जैसी फिल्मों के निर्देशन के लिए जानते होंगे लेकिन उन्होंने अपने  निर्देशन करियर की शुरुआत फिल्म ‘स्टूडेंट नंबर 1’ से की थी. इस फिल्म में साउथ एक्टर जूनियर एनटीआर और गजाला लीड रोल में नजर आए थे. आपको ये जानकर हैरानी होगी कि उनकी पहली फिल्म भी ब्लॉकबस्टर हिट रही थी. मिली जानकारी के अनुसार राजामौली की निर्देशन में बनी सभी फिल्म हिट रही है. लेकिन फैन्स के बीच काफी चर्चा का विषय ‘बाहुबली’, ‘बाहुबली 2’ और ‘आरआरआर’ बना.

घरवाले बुलाते हैं नंदी

दुनिया के लोग भले ही उन्हें एस एस राजामौली के नाम से जानते हैं, लेकिन घरवाले उन्हें किसी और नाम से बुलाते हैं. बता दें कि एस एस राजामौली को उनके घर में नंदी के नाम से पुकारा जाता है. जानकारी के अनुसार घरवाले उन्हें बचपन से ही नंदी कह कर बुलाते हैं.

राजामौली को सब कहते हैं ‘मॉन्स्टर’

एस एस राजामौली को उनके साथ काम करने वाले स्टार्स दानव यानी ‘मॉन्स्टर’ कहते हैं. दरअसल, एक इंटरव्यू में Jr. NTR कहते हैं कि ये एक दानव हैं यानि की मॉन्स्टर. एनटीआर कहते हैं कि उनके अंदर परफेक्शन का कीड़ा है. वो जब तक आपसे परफेक्ट शॉट नहीं ले लेते तब तक छोड़ते नहीं हैं. उन्होंने RRR के सुपरहिट गाने 'नाचो नाचो' के पीछे की केमिस्ट्री को राजामौली की ही देन बताई. 

फिल्मी है रामा और राजामौली की शादी

कहते है ना प्यार ना जात देखता है ना उम्र और ना ही समाज, राजामौली के साथ भी वही हुआ. दरअसल, एस एस राजामौली को जिससे प्यार हुआ, उसका नाम रामा था और रामा एक तलाकशुदा और एक बच्चे की मां थी. लेकिन प्यार जब हो ही गया था फिर किस बात की देरी थी. पहले राजामौली ने रामा को प्रपोज किया और साल 2001 में कोर्ट मैरिज कर ली. जिसके बाद एस एस राजामौली ने रामा के बेटे कार्तिकेय को अपना लिया. साथ ही उन्होंने एक बेटी मयूखा को भी गोद लिया.

अजय देवगन ने दी जन्मदिन की बधाई

बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन ने भी एक पोस्ट के जरिए एस.एस राजामौली को जन्मदिन की बधाई दी है. बता दें कि अजय देवगन फिल्म 'आरआरआर' में अहम रोल में नजर आए थे. अजय देवगन अपने सोशल मीडिया पोस्ट में राजामौली को उनके जन्मदिन पर बधाई देते हुए लिखा 'जन्मदिन मुबारक'. इसी पोस्ट के साथ अजय ने आरआरआर के सेट की एक तस्वीर भी साझा की, जिसमें वह राजामौली से मुस्कुराते हुए हाथ मिलाते नजर आ रहे हैं.