कैमूर(KAIMUR):कैमूर रामगढ़ थाना क्षेत्र में बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की ड्यूटी में तैनात कर्नाटक पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल राजकुमार की हार्ट अटैक से मौत हो गई है.मिली जानकारी के अनुसार, कर्नाटक पुलिस की एक टीम चुनावी ड्यूटी के लिए कैमूर जिले के रामगढ़ पहुंची थी. सभी जवानों का ठहराव रामगढ़ हाई स्कूल प्रांगण में किया गया था.सुबह जब साथी जवानों ने राजकुमार को जगाने की कोशिश की, तो वे बेहोश अवस्था में पाए गए.

 पुलिस महकमे में मचा हड़कंप

जिसके बाद रामगढ़ रेफरल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया.रामगढ़ बीडीओ जितेंद्र कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि प्रारंभिक जांच में मौत का कारण हार्ट अटैक प्रतीत हो रहा है.शव को पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया गया है. 

राजकुमार पूरी तरह स्वस्थ दिख रहे थे

जानकारी मिलते ही रामगढ़ थाना अध्यक्ष अपने दल-बल के साथ अस्पताल पहुंचे और आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी.इस दुखद घटना से चुनावी माहौल में तैनात पुलिस बलों के बीच शोक की लहर दौड़ गई है.साथी जवानों ने बताया कि राजकुमार पूरी तरह स्वस्थ दिख रहे थे और किसी को उम्मीद नहीं थी कि अचानक ऐसा हादसा हो जाएगा.