टीएनपी डेस्क(TNP DESK): सलमान खान के शो बिग बॉस-16 का आज, 01 अक्टूबर 2022 को ग्रैंड प्रीमियर किया जाएगा. शो कलर्स टीवी चैनल पर आज रात 9.30 पर शुरू हो जाएगा. इस शो का लोग बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. आपको बता दें कि इस बार शो में कई बड़े सेलेब्ट्री शिरकत करेंगे. इस बार का सीजन थोड़ा हटकर होने वाला है. आज से 90 दिन तक सभी कंटेस्टेंट घर के अंदर ही रहेंगे. घर के अंजर का नजारा और सलमान की होस्टिंग का लोग इंतजार कर रहे हैं.
ये होंगे घर के अंदर
इस बार बिग बॉस के घर के अंदर काफी बड़े सेलेब्ट्री शिरकत करेंगे. शो में टीना दत्ता से सृजिता डे, निम्रत कौर अहलूवालिया, शालीन भनोट, मान्या शर्मा, गौरी नागौरी, सौंदर्या शर्मा, सिंगर अब्दू रोजिक, सुम्बुल तौकीर खान, डायरेक्टर साजिद खान संग कई अन्य सेलेब्स इस बार शो की शान बढ़ाएंगे.
कलर्स और वूट ऐप पर देख सकेंगे फैन्स शो
आज रात 9.30 बजे शो का ग्रैंड प्रीमियर होगा. इसके बाद दर्शक यह शो को कलर्स टीवी चैनल पर रात 9.30 से देख सकेंगे. कलर्स के अलावा दर्शक इस शो को वूट ऐप (Voot App) पर भी देख सकते हैं. वूट ऐप पर शो में हुई अनदेखी बातों को भी देखा जा सकता है. बिग बॉस के पूरे दिन की अपडेट और पर्दे के पीछे का पूरा हाल आपको वूट ऐप पर देखने को मिलने वाला है. इसके अलावा जिनके पास वूट ऐप नहीं है. वो Jio Tv और Airtel Xstream पर भी शो का आनंद ले सकते हैं.
तेजस्वी प्रकाश ने जीता था सीजन-15
बिग बॉस-15 की विनर तेजस्वी प्रकाश बनी थी. उन्होंने मुंबई यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रॉनिक्स और टेलिकम्युनिकेशन्स इंजनियरिंग में डिग्री ली और फिर इंजनियरिंग का चस्का पूरा होने पर ऐक्टिंग का रुख कर लिया. तेजस्वी प्रकाश ने 18 साल की उम्र में करियर शुरू किया था. तेजस्वी प्रकाश ट्राफी जीतने के बाद काफी पॉपुलर हो गई है.
Recent Comments