टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : बीते रविवार को बिग बॉस के घर में कई ट्विस्ट एण्ड टर्न्स देखने को मिले हैं. अब इस बार बिग बॉस का मिले टैगलाइन "घरवालों की सरकार" का लोग पूरा आनंद उठा रहे हैं. ऐसे में वीकएंड के वार के बाद बीती रात बिग बॉस ने कुनिका सदानंद को कैप्टेंसी से हटा दिया है.

दरअसल बिग बॉस के पहले ही हफ्ते में घरवालों के बीच जमकर लड़ाई देखने को मिली है, जिसे संभालने में कुनिका सदानंद नाकाम होती नज़र आईं हैं. ऐसे में उन्हें मात्र दो दिनों में ही कैप्टेंसी से हटा दिया गया है. यह खरेल भी बिग बॉस ने काफी मजेदार तरीके से खेल है जहां बिग बॉस ने घरवालों के सामने यह ऑप्शन रखा था की या तो घरवाले  कुनिका को कप्तान बना रहने दें या फिर इम्युनिटी को चुनें. ऐसे में ज्यादातर घरवालों ने कुनिका के खिलाफ वोट दिया. इसके बाद उन्हें पद से हटा दिया गया. ऐसे में आने वाले समय में बिग बॉस के घर में नया कप्तान देखने को मिलेगा.

बता दें कि पहले हफ्ते में 7 कंटेस्टेंट नॉमिनेट हुए थे, ऐसा माना जा रहा था कि इन 7 कंटेस्टेंट में से कोई एक इस शो से बाहर हो जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ. बल्कि सलमान खान बड़ सरप्राइज लेकर आए और बताया कि इस हफ्ते कोई घर से बेघर नहीं होगा. इन 7 कंटेस्टेंट में नीलम गिरी, तान्या मित्तल, अभिषेक बजाज, गौरव खन्ना, जीशान कादरी, प्रणित मोरे और नतालिया जानोसजेक के नाम शामिल थे. जो पहले ही हफ्ते में नॉमिनेट हुए थे.

बिग बॉस के पहले हफ्ते की बात करें तो घर वालों ने पहले ही हफ्ते में घर में कोहराम मचाना शुरू कर दिया है. पहले हफ्ते में इन्फ़्लुएनसर तनय मित्तल ने खूब चर्चाएँ बटोरी हैं. साथ ही गौरव खन्ना को भी बिग बॉस के पूर्व कन्टेस्टन्ट सिद्धार्थ शुक्ला की स्ट्रैटेजी अपनाने का आरोप लग रहा है.