टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : बॉलीवुड के भाई सलमान खान का पोपुलर रियलिटी शो बिग बॉस का आज आगाज होने जा रहा है. ऐसे में हर तरह इस शो की चर्चा हो रही है. बताते चले के इस शो का प्रीमियर आज रात होने जा रहा जिसमें बिग बॉस 19 के घर में एंट्री लेने के लिए इस बार दो कंटेस्टेंट्स के बीच ऑडियंस वोटिंग प्रक्रिया रखी गई है. इसका मतलब साफ है की जिस कंटेस्टेंट् को ज्यादा वोट मिलेंगे वहीं घर के अंदर जाएगा. ऐसे में वोटिंग की प्रक्रिया यूट्यूबर मृदुल तिवारी और एक्ट्रेस शहनाज गिल के भाई शहबाज बादशाह के नाम पर होगी. अब इन दोनों में से किसी एक को वोटिंग पूल के आधार पर विनर चुनकर बिग बॉस के इस सीजन में बतौर कंटेस्टेंट शामिल किया जाएगा. ऐसे में आज एक विनर का ऐलान होगा.
हालांकि इस बार 3 नहीं बल्कि 5 महीनों का सफर तय करने के बाद बिग बॉस सीजन 19 का विनर मिलेगा. ऐसे में गौरव खन्ना, मृदुल तिवारी, अमाल मलिक, आवेज दरबार, तान्या मित्तल, अतुल किशन, कुनिका सदानंद, प्रणित मोरे, नीलम गिरी, जीशान कादरी, बसीर अली, नेहल चुडासमा, अभिषेक बजाज, नगमा मिराजकर, अशनूर कौर और नतालिया जानोसजेक बिग बॉस के इस सीजन का हिस्सा होंगे.
क्या है बिग बॉस : बिग बॉस फ्रैंचाइज़ी का एक भारतीय हिंदी भाषी रियलिटी टीवी शो है जो कलर्स टीवी पर प्रसारित होता है. यह एंडेमोल शाइन द्वारा विकसित बिग ब्रदर के डच प्रारूप पर आधारित है. ऐसे में बिग बॉस ने अबही तक अपने 18 टीवी सीजन और 3 ओटीटी सीजन प्रसारित हो चुके हैं.
Recent Comments