टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : बिग बॉस सीजन 19 की चर्चा इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रही हैं. ऐसे में इस बात को लेकर सस्पेंस बना हुआ है कि आखिर कौन से कलाकार बिग बॉस के इस सीजन का हिस्सा बनने जा रहे हैं. वहीं इससे भी बड़ा सस्पेंस यह है की आखिर कौन से कलाकार इस शो का हिस्सा नहीं होंगे.

दरअसल कई ऐसे कलाकार हैं जिन्होंने, बिग बॉस सीजन 19 का ऑफर ठुकरा दिया है. इस लिस्ट में सबसे पहला नाम है टीवी एक्टर राम कपूर का. पहले ऐसी चर्चा थी कि राम कपूर बिग बॉस में शामिल हो सकते हैं, लेकिन इन चर्चाओं पर पूर्ण विराम लग चुका है. इसके अलावा मशहूर अभिनेत्री मल्लिका शेरावत को भी बिग बॉस 19 का ऑफर मिल था, पर उन्होंने इस बात का खुलासा किया है की वह इस शो का हिस्सा नहीं बनेंगी. इस बात का खुलासा एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट कर किया है. इसके साथ ही अंशुला कपूर, जरीन खान, अनीता हसनंदानी, और गौरव तनेजा के लिए भी चर्चाएँ थी की वह बिग बॉस सीजन 19 का हिस्सा होंगे पर इन खबरों का खंडन हो चुका है और यह कलाकार इस शो का हिस्सा नहीं बनेंगे. बताते चलें कि बिग बॉस, भारत का सबसे बड़ा और हिट रियलिटी शो है और पिछले 18 सालों से यह शो फैंस के दिलों पर राज कर रहा है.