टीएनपी डेस्क(TNP DESK): टीवी की दुनिया के दो पॉपुलर रियलिटी शोज़ 'बिग बॉस 19' और 'खतरों के खिलाड़ी 15' को लेकर दर्शकों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. हालांकि, अब तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि ये दोनों शो किस चैनल पर प्रसारित होंगे. इसी बीच 'बिग बॉस ओटीटी 4' से जुड़ी एक अहम अपडेट सामने आई है. कुछ फैन पेजों ने दावा किया कि 'बिग बॉस ओटीटी 4' को रद्द कर दिया गया है.
क्या अब जियो सिनेमा पर आएगा बिग बॉस 19?
बिग बॉस के फैन पेजों की मानें तो इस बार 'बिग बॉस 19' कलर्स चैनल पर नहीं, बल्कि जियो सिनेमा या जियो हॉटस्टार जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम किया जा सकता है. 'खतरों के खिलाड़ी 15' को लेकर भी ऐसी ही चर्चा हो रही है. हालांकि, इस संबंध में कोई आधिकारिक घोषणा अब तक नहीं की गई है.
क्या है पूरा मामला?
'खतरों के खिलाड़ी' के आगामी सीजन को लेकर काफी उत्सुकता थी, लेकिन फिर खबर आई कि प्रोडक्शन हाउस बानीजे एशिया (एंडेमोल) ने अंतिम समय पर इस शो से अपने हाथ खींच लिए हैं. इसके बाद कयास लगाए जाने लगे कि कहीं इसका असर 'बिग बॉस' पर भी तो नहीं पड़ेगा, क्योंकि दोनों शोज का निर्माण एक ही कंपनी करती है.
शुरुआती रिपोर्ट्स में कहा गया था कि 'बिग बॉस 19' पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. मगर बाद में सूत्रों ने यह भी संकेत दिया कि दोनों शोज 'बिग बॉस' और 'खतरों के खिलाड़ी' अब कलर्स चैनल की बजाय सोनी टीवी पर प्रसारित किए जा सकते हैं. बताया जा रहा है कि यह बदलाव मेकर्स और चैनल के बीच हुए रचनात्मक मतभेदों के चलते किया गया है.

Recent Comments