TNP DESK- बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर कोरोना संक्रमित हो गई हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने लिखा, "नमस्ते, दोस्तों! मेरा कोविड टेस्ट पॉजिटिव आया है. सुरक्षित रहें और मास्क पहनें!"
एशिया के कुछ देशों जैसे चीन, हॉन्गकॉन्ग, सिंगापुर और थाईलैंड आदि में कोरोना के मामले तेजी से फैल रहे हैं. अब भारत में बॉलीवुड एक्ट्रेस के कोविड पॉजिटिव होने के बाद डर का माहौल एक बार लोगों में देखने को मिल रहा है.
ज्यादा नहीं चार साल पहले कोरोना के वायरस ने किस कदर पूरी दुनिया को अपने आगोश में लेकर तबाही मचायी थी, आपको याद होगा. भारत में भी इस कोविड का भयंकर असर हुआ था. लाखों लोग इस जानलेवा वायरस के शिकार हुए थे और करोड़ों लोग इसके जद में आये थे. कोरोना की वो अपशकुन और काली छाया को आज कोई याद नहीं करना चाहता, जिन्होंने अपने को इस दुनिया से रुखसत होते हुए देखा. क्योंकि वो दिन ही बड़े डरावने थे, जहां लोग अपनों से ही दूरी बनाकर रखी थी और चेहरे पर मॉस्क लगाकर घूमा करते थे.
लेकिन, लगता है कि एकबार फिर कोविड का वायरस देश में आ चुका है, क्योंकि पड़ोसी मुल्क हांगकांग,थाइलैंड और सिंगापुर में कोविड ने कहर मचाना शुरु कर दिया है. लाजमी है कि जब अपने बगल की कंट्री में इसका वायरस उड़ने लगा है तो कही न कही खतरा अपने देश में इसे आने का हो सकता है.
दरअसल हांगकांग में पिछले 10 हफ्तों में हर वीक कोविड केस 30 गुना से अधिक बढ़ गए हैं. लेकिन ये उछाल सिर्फ हांगकांग तक नहीं रह गई है, बल्कि सिंगापुर में भी एक हफ्ते में करीब 30 फीसदी कोरोना के केस बढ़े हैं. इनके अलावा चीन और थाईलैंड से भी कोविड के बढ़ते मामले चिंता पैदा कर दिया है.
Recent Comments