TNP DESK: बॉलीवुड की फेवरेट जोड़ी में से एक सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी के घर भी नन्ही परी का जन्म हुआ है. मंगलवार शाम मुंबई के रिलायंस हॉस्पिटल में कियारा ने एक प्यारी सी बेटी को जन्म दिया है.
बता दें कि साल 2023 में इस स्टार कपल ने शादी की थी और लगभग 2 साल बाद कपल माता-पिता बन गए हैं. वहीं 28 फरवरी 2025 अपने सोशल मीडिया हैंडल पर कपल ने प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की थी. कपल ने सोशल मीडिया पर अपने हाथ में बच्चे के मोजे लिए हुए एक तस्वीर शेयर की थी. कैप्शन में लिखा था, “हमारी जिंदगी का सबसे बड़ा तोहफा, जल्द ही आने वाला है.” ऐसे में अब जब उनके फैंस को ये गुड न्यूज मिली तो सोशल मीडिया पर बधाइयों की बाढ़ आ गई. बॉलीवुड स्टार से लेकर उनके फैंस सभी उन्हें ढेर सारी बधाइयां भेज रहे हैं.
फिल्म ‘वॉर 2’ में जल्द नजर आएंगी एक्ट्रेस कियारा आडवाणी
14 अगस्त 2025 को कियारा की फिल्म ‘वॉर 2’ रिलीज होने जा रही है. इस एक्शन फिल्म में बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी सुपरस्टार ऋतिक रोशन और साउथ के हीरो जूनियर एनटीआर के साथ मेन रोल में नजर आएंगी. इसको लेकर भी फैंस काफी एक्साइटेड हैं.
Recent Comments