टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : सिल्‍क की साड़ी, बालों में गजरा, होठों पर लाल रंग की लिपस्टिक और हाथ में पोटली लेकर रेखा जब निकलती हैं तो निगाहें थम जाती हैं. साल 1954 के 10 अक्‍टूबर को चेन्नई में रेखा का जन्म हुआ. आज रेखा 68 साल की हो गई. इन्‍होंने 1966 में आई तेलुगु फिल्म रंगुला रत्नम (Rangula Ratnam) से बतौर चाइल्‍ड एक्ट्रेस अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. 

अनगिनत फिल्मों में किया काम 

बेहतरीन एक्टिंग और डांस के लिए पहचानी जाने वाली रेखा तेलुगू, कन्नड़ और हिंदी की अनगिनत फिल्मों में काम कर चुकी हैं. रेखा जब 15 साल की थीं, तो उन्‍होंने फिल्म अनजाना सफर की शूट‍िंग शुरू की थी. 1969 में शुरू हुई यह उनकी पहली फिल्म थी, लेकिन इसकी रिलीज आठ साल बाद हुई. बतौर leading ऐक्ट्रिस रेखा ने 'सावन भादो’ फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू किया था. जिसके बाद उनका करियर उन बुलंदियों तक पहुंचा, जहां तक जाने का सपना हर एक ऐक्ट्रिस/ऐक्टर का होता है. रेखा के कई खूबसूरत फिल्में आज भी लोगों को याद हैं, जिसमें ‘खून भरी मांग’, ‘सिलसिला’, ‘निशान’, ‘खिलाडियों का खिलाड़ी’, ‘मुकद्दर का सिकंदर’, ‘बीवी हो तो ऐसी’, ‘सुहाग’, ‘फूल बने अंगारे’, ‘दो अनजाने’, ‘मिस्टर नटवरलाल’, ‘उत्सव’ और ‘खूबसूरत’ शामिल है. 

पद्मश्री पुरस्कार से हुई सम्मानित 

बॉलीवुड जगत में अपने बेहतरीन परफॉरमेंस के लिए रेखा हमेशा लाइमलाइट में रहीं. उनके फैंस ने उन्हें बहुत प्यार और सम्मान भी दिया. एक दौर रहा जब हर एक निर्देशक रेखा को अपनी फिल्म में कास्ट करना चाहता था. रेखा ने भी कभी किसी को निराश नही किया और न जाने कितने ही फिल्मों में अपनी अदाकारी का जादू चलाया. उनके ग्रेट परफॉरमेंस के लिए उन्हें कई पुरुस्कार भी मिले. साल 2010 में उन्हें भारत सरकार की तरफ से पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया. वहीं उन्हें नेशनल अवॉर्ड से भी नवाज़ा जा चुका है. 

अमिताभ के नाम पर होती रही कान्ट्रवर्सी 

रेखा ने साल 1990 में दिल्ली के एक बिजनेसमैन मुकेश अग्रवाल से शादी की थी, लेकिन जानकारी के अनुसार कुछ सालों बाद उनके पति की आत्महत्या से मौत हो गई थी. इसके बाद रेखा ने कभी दुबारा शादी नहीं की. हांलाकि उन्होंने मांग में सिंदूर भरना कभी नहीं छोड़ा और यही हमेशा कान्ट्रवर्सी का कारण बनता रहा. कुछ का मानना था कि वो अपने को-ऐक्टर और सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के नाम का सिंदूर अपनी मांग में लगाती हैं. उस दौर में रेखा और अमिताभ बच्चन की नजदीकियों की खबरें हर तरफ घूमा करती थी. लेकिन न रेखा और न ही अमिताभ बच्चन ने कभी भी इस रिश्ते को लेकर कोई बयान दिया. 

लाइमलाइट से दूर रेखा अभी भी लूट लेतीं हैं महफ़िल 

फिलहाल की बात करें तो रेखा काफी वक्‍त से लाइमलाइट से दूर हैं. फिर भी राज्‍यसभा सांसद रह चुकीं रेखा का अंदाज ऐसा है कि वो जब कभी निकलती हैं तो महफ़िल लूट लेती हैं. हिंदी सिनेमा की ऐसी अदाकारा जिसके नाम लेने भर ना जाने कितने दिल सिहर जाते थे, उन्‍हें जन्‍मदिन की अनंत शुभकामनाएं और ईश्वर से उनके दीर्घायु की कामना है.